द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोनिक वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस बात की जानकारी एम्स के अधीक्षक सीएम सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि यह ट्रायल तीन फेज में किया जाएगा. पहले फेज में सेफ्टी के साथ कम लोगों पर ही ट्रायल किया जाएगा. सफलता मिलने के बाद दूसरे और तीसरे स्तर का ट्रायल एम्स के डॉक्टरों और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों की देख रेख में किया जाएगा.
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 11 हजार पहुंच चुका है. और रिकवरी रेट बहुत धीमी है. ऐसे में जल्द से जल्द कोरोनिक वैक्सीन का ट्रायल होना बहुत जरुरी हो गया है.
सीएम सिंह ने कहा कि सात जुलाई से उन वालंटियर्स पर ट्रायल शुरू किया जाएगा जो स्वेच्छा से इसमें शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वालंटियर की सभी प्रकार की जांच की जाएगी और जो लोग फिट होंगे उनको वैक्सिंग दिया जाएगा. एम्स के अधीक्षक ने बताया कि फिर वैक्सीन के रिजल्ट को ऑब्जर्व किया जाएगा. पटना एम्स के अधीक्षक सीएम सिंह ने यह कहा है कि बिहार में 74.09 फीसदी रिकवरी रेट है.