द एचडी न्यूज डेस्क : गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर में जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे का नाम आते ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है. इस बीच तेजस्वी के शुक्रवार को अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है. जिससे मामला और बिगड़ता दिख रहा है. राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है.
विधायकों के साथ बैठक करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड आवाज से गोपालगंज के लिए निकले हैं. लेकिन आवास से निकलते ही प्रशासन में उनको रोक लिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तेजस्वी यादव को रोकते हुए इस बात की सूचना दी है कि उनको यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंक राज के आकाओं, रोकना है तो अपने अपराधियों और आतंकियों को रोकिए. शासन को पूर्व सूचना देकर मैं नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रहा हूं तो अब मुझे क्यों रोक रहे है? प्रशासन जबरदस्ती भीड़ लगाकर हमारे आवास के सामने सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ा रही है.
पुलिस प्रशासन के द्वारा गेट के बाहर रोके जाने के बाद तेजस्वी ने दो टूक कह दिया हम तो जाएंगे. अरेस्ट करना है तो करें. तेजस्वी ने कह दिया कि हमारे पास से ट्रैवल पास है और विधायकों को जाने की अनुमति है लिहाजा जिला प्रशासन उनको रोक नहीं सकता.
तेजस्वी यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह भी कह दिया है कि आप मुझे हाउस अरेस्ट नहीं कर सकते. विधानसभा की कमेटियों की बैठकें हो रही हैं और ऐसे में उन्हें नहीं रोका जा सकता. जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को यह कहते हुए यात्रा से रोका है कि गोपालगंज की यात्रा एक राजनीतिक के कार्यक्रम है लिहाजा उनको इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.
अंशु झा और उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट