PATNA : जहरीली शराबकांड के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गया है. इस वक्त बिहार में तमाम विपक्ष की पार्टियां सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोशित हैं. इसके साथ ही सीधे तौर पर सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के विधायकों के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसके साथ ही सदन को भी चलने नहीं दिया जा रहा है. इसी क्रम में अब लोजपा में भी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा है.
दरअसल, आज इनकम टैक्स गोलंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है. वहां पर मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. विनीत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को उनके कुनीतियों के लिए जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि, नीतीश जी का इकबाल और हनक खत्म हो चुका है. छपरा में 200 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गई और प्रशासन इस संख्या को छुपाने में कोशिश कर रहा है.
साथ ही कहा कि, बिहार सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. उनको ना तो बिहार और ना ही बिहार की जनता से कोई मतलब है. बता दें कि, इस दौरान काफी संख्या में लोजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था. सीएम के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट