पटना: 1 जून से ट्रेनाें का परिचालन शुरू हाे रहा है। यात्रियाें की इंट्री और निकासी गेट नंबर 3 से हाेगी। आवश्यकता पड़ने पर स्केलेटर के पास वाले गेट नंबर 4 से भी निकासी कराई जाएगी। यात्रियों से डेढ़-दो घंटा पहले स्टेशन आने का अनुरोध किया गया है। ऑटोमेटिक थर्मल इमेजिंग कैमरा से यात्रियों की ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग हो जाएगी। स्टेशन मैनेजर डॉ. नीलेश कुमार के मुताबिक, कैमरे से एक साथ 20 लोगों की स्क्रीनिंग होगी।
ट्रेन तक ऐसे पहुंचेंगे यात्री
मंदिर के सामने से ही यात्रियों को मास्क के साथ व्यक्तिगत दूरी का पालन करना होगा।
पोर्टिको से पहले लगेज सेनेटाइज होंगे
मेडिकल टीम और टीटीई की उपस्थिति में छह काउंटरों पर मैनुअल स्क्रीनिंग होगी।
मोबाइल में आरोग्य सेतु एप है या नहीं, यह भी चेक होगा।
जो यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किए रहेंगे, उन्हें ट्रेन खुलने से पहले डाउनलोड करना होगा।
सभी यात्रियों के लिए कॉन्कोर्स में डिस्टेंस बनाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी।
आखिर में दोबारा सेनेटाइज कर सभी यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा।