आरा : बिहार के आरा से एक बड़ी खबर आ रही है. भोजपुर के पीरो से सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चार महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने चारों महिलाओं को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सबने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के ओझवलिया गांव का है. चार महिलाएं आपस में बात करते हुए टहलने के लिए जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने चारों महिलाओं को टक्कर मार दी. गाड़ी के टक्कर से सभी महिलाएं करीब 20 फुट दूर जाकर गिरीं. इसमें सभी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई है.