PATNA: पटना में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का एक दिन में कई बार चालान कट रहा है। लोग इससे परेशान हैं। लेकिन बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर एक दिन में कई बार चालान कट रहा है तो हम इसको दिखवा लेते हैं। पूरे मामले की समीक्षा कर लेते हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मामला बढ़ रहा है। नियंत्रण का यह एक तरीका है। ताकि, लोग डरें और हेलमेट का इस्तेमाल करें। आम लोगों को समझना चाहिए। नियमों का पालन करना चाहिए। बहुत लोग नहीं समझ पाते हैं। तो कभी-कभी सख्त होना पड़ता है।
परिवहन मंत्री शीला मंडल आज जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद में शामिल हुई थीं। वहीं पर भास्कर के सवालों का जवाब दिया। गाड़ियों में बंपर लगाए जाने पर कहा कि नियमों के अनुसार अगर ये सही नहीं है तो, वो कोई भी हो, सबका चालान काटा जाएगा। विभाग इस पर विचार करेगा। बैठक कर समीक्षा करेंगे।
इस मामले में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने कहा है कि हम मोटर व्हीकल एक्ट से बंधे हैं। यह एक्ट कहता है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटा जाएगा। एक्ट में यह बात नहीं लिखी है कि 24 घंटे में कितनी बार चालान काटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वालों की बाइक का नंबर जहां-जहां कैमरा में कैप्चर हाेता है, उसी आधार पर चालान भेजा जाता है। इसकी ऑडिट हाे रही है कि कितने वाहनों ने रोजाना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया और कितने का नंबर कैमरे की जद में आया। अगर परिवहन विभाग यह नोटिस निकाल दे कि बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 24 घंटे के बाद ही दोबारा चालान भेजना है, ताे वैसा ही किया जाएगा।
बता दें कि पटना में फिलहाल 60 कैमरों से ऑनलाइन चालान भेजा रहा है। ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने कहा है कि जिन लोगों को चालान को लेकर कोई समस्या है तो वह ट्रैफिक एसपी कार्यालय में बने शिकायत केंद्र में लिखित शिकायत करें। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। लोग 9431820414 पर फोन कर सकते हैं।