PATNA: बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जद यू प्रदेश कार्यालाय में जन शिकायतें सुनने के बाद मीडियासे बातचीत में कहा कि बिहार में जल्द ही डीजल बसों का परिचालन बंद होगा। कोरोना महामारी के कारण डीजल बसों के परिचालन को जारी रखा गया था मगर अब सब कुछ सामान्य है और डीजल की बसे किसी कीमत पर नहीं चलेंगी।
राज्य सरकार और विभाग इस मामले को लेकर तत्पर है। लगातार काम किया जा रहा है। कई पुराने डीजल बसों के मालिकों ने सीएनजी इलेक्ट्रिक बस खरीद लिया है जिसका परिचालन किया जा रहा है। राजधानी पटना के साथ साथ सूबे बिहार के सभी जिलों में अब सिर्फ सीएनजी इलेक्ट्रिक बस ही चलेगी। आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा।
विशेषकर गामीण क्षेत्रों में मेला लागकर जानकारी दी जाएगी। इसकी जिम्मेवारी जिला डीटीओ को दी गई है। सड़क पर किस तरीके से चलना है, नियमों का पालन करना है। कैसे सावधानी बरतनी है इन सभी चीजों की दी जाएगी जानकारी ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट।