PATNA : पटना में आज ऑटो और ई रिक्शा वाले आज हड़ताल पर है। इसको लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल से THE HD NEWS के खास बात ने किया। जिसमे उन्होंने बताया कि उनके अध्यक्ष के साथ बैठक हुई थी और रूट तय किया गया है कि इन जगहों पर ही ऑटो चलेंगे तो फिर इसमें हड़ताल करने की क्या जरूरत है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब पहले ही बात हो चुकी है तो फिर ट्रैफिक एसपी से और परिवहन विभाग के अधिकारी के खिलाफ फिर उन्हें ऑटो हड़ताल नहीं करना चाहिए। वहीं शीला मंडल ने कहा कि ,हड़ताल से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। वही कई लोग ऑटो लोन पर ले रखे हैं .उन्हें भी समस्याएं हो रही हैं तो उन्होंने साफ तौर से कहा कि, यह जनहित की समस्या है बल्कि किसी एक व्यक्ति की समस्या नहीं ।
वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई बार मांगे उठी है कि पटना में यातायात की समस्याएं होती है ट्रैफिक काफी होती है। तो इसलिए हम लोगों ने रूट तय किया। फिर भी अगर उन्हें समस्याएं हो रही है ,तो इसके लिए बैठकर बातचीत करनी चाहिए। साथ ही अन्य राज्यों में देखिए कितना डिसिप्लिन तरीके से ऑटो चलता है। यही लोग जब बिहार के बाहर जाते हैं चाहे दिल्ली हरियाणा में तो पूरी डिसिप्लिन तरीके से परिवहन का पालन करते हैं और सही तरीके से ऑटो चलाते हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट