द एचडी न्यूज डेस्क : राजस्थान के कोटा से छात्रों को लेकर चली ट्रेन मंगलवार को दानापुर पहुंची. बता दें कि हज़ारों छात्र आज पटना पहुंचे हैं. अब इन छात्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे पहले कोटा से बिहार पहुंचने वाली ये तीसरी ट्रेन दो ट्रेनें पहले ही बरौनी और गया रेलवे स्टेशन पर लेकर छात्रों को पहुंच चुकी हैं.
पटना पहुंचने पर वहां मौजूद पटना जिला प्रशासन और रेलवे के अधकारियों और कर्मचारियों ने बच्चों का ताली बजा कर स्वागत किया. ट्रेन से उतरने के बाद सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

दानापुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे स्कूल में बनाए गए सेंटर पर सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके बाद सभी बच्चों को बसों पर सवार कर उनके घरों को भेजा जाएगा. बच्चों को पहले संबंधित थानों में ले जाया जाएगा. इसके बाद सभी बच्चों के परिजन उन्हें लेकर घर जाएंगे.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट