शेखपुरा : जिले के सदर अस्पताल के सोमवार को राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मॉडल चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें जिले के सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया.

सभी पीएचसी में संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण देकर कुष्ठ रोग उन्मूलन के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. साथियों ने बताया कि जिले में कुल 58 कुष्ठ रोग मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि 153 को विकलांगता सर्टिफिकेट दिया गया है. जिसे प्रतिमाह योजना का लाभ भी दिया जा रहा है.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट