बक्सर रेल हादसे के बाद एक तरफ जहां घायलों को मदद पहुंचाई जा रही है तो वहीं दूसरी इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के आवागमन पर भी काफी असर पड़ा है । कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं । बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जिले में स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं । भारतीय रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाले डेढ़ दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है । वहीं, कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है ।
बता दें कि यह दुर्घटना बीती रात 09:53 बजे रघुनाथपुर के पास उस वक्त हुई जब ट्रेन आनंद विहार से असम के कामाख्या को जा रही थी । इसमें कई बोगियां पटरी से उतर गईं । बक्सर के डीएम अंशुल कुमार के मुताबिक, इस हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 100 यात्रियों के घायल होने की खबर है । उनमें से कई यात्रियों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है ।
हादसे के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है । दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलने वाली 3 पैसेंजर मेमू ट्रेनों को दोनों दिशाओं में कैंसिल कर दिया गया है । इसके साथ ही पटना वाराणसी मेमू पैसेंजर और भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है । इसके अलावा वाराणसी से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15125 और 15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है । जबकि भागलपुर से चलकर अजमेर जाने वाली भागलपुर अजमेर वीकली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी रद्द की गई है ।
भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और कोलकाता नंगल वीकली एक्सप्रेस को बदले हुए रूट किउल-गया-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है । इसके साथ रेलवे ने नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी और डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी सहित कई ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया है ।