मुंबई : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के फैंस के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस खबर के बाद से ही उनके तमाम चाहने वाले फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देख फैंस खुश तो बहुत होंगे, लेकिन दिवंगत अभिनेता को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देख फैंस की आंखों में ग़म के आंसू भी छलक उठेंगे होंगे.