ENTERTAINMENT – भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आखिरकार मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला और लेखक निर्देशक रजनीश मिश्रा जी हैं। फिल्म का ट्रेलर देखने से लग रहा है कि यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है । फिल्म के ट्रेलर में ही छिटपुट सीन में एक्शन लव और ड्रामा देखने को मिला।
इस फिल्म की ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे को एक कपल बताया गया है जो एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन कहानी में कुछ और ही ट्विस्ट है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ही खेसारी लाल यादव के जेल जाने से होती है फिर उनके और उनके पिता के बीच का संवाद जो काफी भावुक चलाता है। फिल्म के बीच में खेसारी लाल यादव कुछ जोरदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। खेसारी लाल यादव तो कहीं-कहीं आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में मुख्य रूप से क्या होता है क्या खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के हो पाते हैं या नहीं ? यह देखने के लिए आपको फिल्म का इंतजार करना होगा।