नयी दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे बंसत कुमार का मंगलवार को देहांत हो गया। ख़बरों के मुताबिक, उनकी मौत किडनी फेलियर की वजह से हुई है। वहीं, इस बात की चर्चा है कि मिथुन चक्रवर्ती इस वक्त बेंगलरू में फंसे हुए हैं। वह मुंबई पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार मिथुन शूटिंग के लिए बेंगलुरू गए थे। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से वह फंस गए हैं। मिथुन के बड़े बटे मिमोह इस वक्त मुंबई में ही मौजूद हैं।
गौरतलब है कि देश इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा है। ऐसे में तीन मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। सभी किस्म की यातायात सेवाएं भी बंद हैं। बसंत कुमार की मौत को लेकर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। बंगाली फ़िल्मों की एक्टर रितुपर्णा सेन गुप्ता ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘मिथुन दा आपके पिता को मेरी श्रद्धांजलि। हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का परिवार बंगाल से जुड़ा हुआ है। मिथुन के पिता बसंत कुमार कलकत्ता टेलीफोन्स में काम किया करते थे। उनके चार बच्चे हैं। इसमें मिथुन के अलावा तीन बेटियां हैं। एक अखबार के अनुसार बसंत कुमार ने ही मिथुन को मुंबई भेजा था। वह उन्हें बंगाल में हो रही हिंसा से बचाना चाहते थे। मुंबई में आकर मिथुन ने बॉलीवुड में करियर बनाने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में दाखिला लिया। मिथुन के साथ उनके पिता हमेशा खड़े रहे।