बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया एनएच-31 ढाला के पास अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार नौजवान बेगूसराय से खगरिया की ओर जा रहे थे उसी दरमियान पूरब दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फॉर लाइन हाईवे की निर्माण में उपयोगी की जा रही मिट्टी बाइक सवार की आंखों में पड़ गई. जिसके कारण वह सड़क पर औंधा मुंह के गिर गए और उसी दरमियान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रौंद दिया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट