रांची : रविवार को राजधानी रांची में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. नया विधानसभा के नजदीक वीआईपी सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से एक सीआईएसएफ महिला जवान की मौत घटनास्थल पर हो गई. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ कर्मी कूटे स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय जा रही थी. लेकिन ठीक विधानसभा के सामने वाली सड़क पर एक ट्रक ने उन्हें रौंद कर आगे बढ़ गया मौके पर पुलिस की तत्परता से ट्रक चालक चालक को पकड़कर हिरासत में लिया गया. तत्काल CISF के एंबुलेंस से शव को सड़क से हटाया.
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला कर्मी का नाम मुन्नी कुमारी है और वह ड्यूटी जा रही थी. इधर, घटना के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आए दिन यहां पर बड़े-बड़े सड़क हादसे होते हैं. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाना अति आवश्यक है.
गौरी रानी की रिपोर्ट