VAISHALI : बड़ी खबर वैशाली से है जहां फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, एक पेट्रोल टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. वहीं, इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. बता दें कि, मृतकों में ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री शामिल हैं. वहीं, यह दर्दनाक हादसा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर हुआ.
बता दें कि, इस घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना था कि, धमाका इतना तेज था कि वे डर गए. इतना ही नहीं वे अपने ही घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तब आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर लोगों को जाम भी झेलना पड़ा.
बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही वैशाली में दर्दनाक हादसा हुआ था. देर रात्रि को देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव 28 टोला के पास हाजीपुर महनार हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीपल के पेड़ के नीचे पूजा कर रहे 12 लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 8 की मौत हो गई थी. वहीं, चार अब भी अस्पताल में इलाजरत है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट