द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बंदरिया गली में गुरुवार की रात अपराधियों ने मनिहारी व्यवसायी मंटू प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. हत्या के बाद आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को शहीद भगत सिंह चौक के पास रख कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया. हंगामा कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि 30 मार्च को तेल व्यवसायी प्रमोद बागला की जो हत्या हुई थी यह घटना भी उसी जगह के आसपास हुई है. लगभग 200 मीटर का अंतर है. इससे पहले प्रमोद बागला की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
इधर, रात में हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि 36 घंटे पहले हुई घटना और इस घटना का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है. घटना के पीछे की बहुत कुछ जानकारी मिली है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. प्रमोद बागला की हत्या मामले में भी कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. जल्द उनकी भी गिरफ्तारी होगी. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है.
परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू
घटना की सूचना मिलने के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले. उन्हें समझाया और जाम को समाप्त करवाया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिटी के व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं. गंगा किनारे मरीन ड्राइव बनाया गया है जो अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. पटना सिटी के व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं. अंत में शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट