झारखंड : झारखंड में पान मसाला गुटखा एवं तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध के बावजूद इनके कारोबार धड़ल्ले से किए जा रहे हैं और व्यापारी इस गैरकानूनी धंधे से प्रतिबंधित सामानों की कालाबाजारी कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं.
जिला प्रशासन लगातार ऐसे प्रतिबंधित सामानों के कारोबार को रोकने के उपाय में लगा हुआ है. बावजूद इसके व्यापारी इस अवैध धंधे को रोकने को तैयार नहीं है. बार-बार की चेतावनी के बाद भी प्रतिबंधित पान मसाला, गुटका और प्लास्टिक के कारोबार नहीं रुकने पर आज चास में एसडीओ के नेतृत्व में बड़ी काररवाई की गयी और बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से भंडार कर रखे गये. प्रतिबंधित पान मसाला, तंबाकू उत्पाद जब्त कर नष्ट कर दिए गये. यह कार्रवाई चास के सदर बाजार में की गयी.
बता दें कि चास नगर निगम के सदर बाजार में पान मसाला की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में छापेमारी अभी जारी है. इस एक्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अपूर्वा मिंज, छापामारी के सदस्य मो असलम, सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद हैं.