सीतामढ़ी : किसान संघर्ष संघर्ष मोर्चा के द्वारा किसानों के समर्थन में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. जिसका नेतृत्व सीतामढ़ी के पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय ने किया. इसने साथ कई विधायक और पूर्व विधायक साथ चल रहे थे.
इस कार्यक्रम में राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून लाए गए हैं. उसके विरोध में और किसानों के समर्थन में किसान संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा यह ट्रैक्टर रैली गणतंत्र दिवस के मौके पर कांटा चौक डुमरा मुख्यालय तक निकाली गई. जिसका समर्थन राष्ट्रीय जनता दल ने किया. राजद नेता पूर्व सांसद अर्जुन राय सैकड़ों समर्थकों के साथ इस ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की जमीन छीनने की यह साजिश है. जबतक कानून वापस नही होगा ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जिस प्रकार मोदी सरकार कर रही है. उस तरह तो अंग्रेज के शासन में इस तरह नहीं होता था. भारत सरकार से यह मांग की कि जल्द से जल्द वह कृषि कानूनों को वापस ले ताकि विरोध कर रहे किसान अपना विरोध समाप्त कर अनाज उत्पादन में लग जाएं. ताकि उससे लोगों का पेट भर सके और देश चल सके.
इस कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष शफीक खान, बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव, सीतामढ़ी के पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, मनोज कुमार, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज किशोर कुशवाहा, उपेंद्र विद्रोही, जलालुदीन खान, देवेंद्र यादव, दिलीप सिंह, किसान नेता प्रो. आनंद किशोर सिंह, अमर यादव, अभिराम पांडेय, सन्नी श्रीवास्तव, संतोष कुमार और जय प्रकाश राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट