GIRIDIH: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां गिरिडीह जिले के गांवा में बस पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को राजस्थान के जयपुर से आ रही टूरिस्ट बस अचानक पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी तीर्थयात्री जयपुर से देवघर बाबाधाम होते हुए गंगासागर जा रहे थे। इसी दौरान मंझने से पूर्व पुल के पास टर्निंग लेते समय दायीं ओर खेत में अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलट गई। बस के पलटने से अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे ।
बस के आगे का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही 108 एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा भेज कर घायल यात्रियों का इलाज करवाया गया। जहां डॉ हबीबुल्लाह खान ने प्रथमिक उपचार कर घायलों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया है।
तीन महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
गिरिडीह गांवा से मनोज लाल बर्णवाल की रिपोर्ट