द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी के बीच बिहार के भोजपुर से अच्छी खबर आ रही है. जहां कोरोना पॉजिटिव आठ मरीजों ने एक साथ इस बीमारी से जंग जीत ली है. भोजपुर सहित कुल 10 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इस खबर से भोजपुरवासी ने राहत की सांस ली है. आठों को अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे घटनी शुरू हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी भी इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना को मात देने में अबतक 170 लोग कामयाब हुए हैं.
भोजपुर में कोरोना पॉजिटिव 17 लोगों में से बुधवार को आठ लोगों के पूर्णत: ठीक होने के बाद जिले में अब केवल नौ पॉजिटिव केस बचे रह गए हैं. भोजपुर जिला की बात करें तो पहला संक्रमित युवक बड़हरा क्षेत्र के रामपुर गांव का था जो पिछले दिनों स्वस्थ होकर घर जा चुका है. आरा शहर में आरा-पटना बाईपास पर धनुपरा के पास क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील एक निजी हॉस्पिटल में सभी लोगों का इलाज किया गया. सभी लोग लगभग 10 से 12 दिनों तक चले इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं.