द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस ने आला अधिकारी भी एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे हैं. हाल के दिनों में हुए कई बड़ी और छोटी वारदातों को पुलिस ने सफलता पूर्वक सुलझा लिया है. सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटनाएं छोटी हो या बड़ी पुलिस हर वारदात को संजीदगी से देखती है. अपराधियों को चिन्हित कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाती है.
मामला बीते दिन का है जहां गर्मी के मौसम में मार्निंग वाक करने वाले लोगों से छिनतई की वारदात को अपराधी सुनसान देख अंजाम देकर फरार हो जाते है. जिसमें एक चेन स्नैचर बबलू बेली रोड के पिलर संख्या-4 के पास से गिरफ्तार हुआ है. हाल हीं में शातिर ने बबलू चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जिस घटना का सीसीटीवी फुटेज पर शातिर अपराधी और उसके बाइक की पहचान हुई थी. जिस पर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी पर नजर रखी. इससे अपराधी गिरफ्त में आया है. एएसपी ने बताया कि शातिर बबलू पहले भी रूपसपुर इलाके में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है.
एएसपी काम्या मिश्रा ने कहा कि ये अपराधी पेशेवर होते है जो जेल से छूटने के बाद पुनः चेन स्नैचिंग में लग जाते है. पुलिस ऐसे सभी अपराधियों के गतिविधियों पर पैनी निगाह रखती है. एएसपी लेबल के अधिकारी हर मामले पर एक्टिव रहते है. अपराधियों को बेखौफ कहना गलत है. समाज निर्माण के समय से अपराध होता रहा है अपराधी चिन्हित होते है उनकी गिरफ्तारी भी होती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट