रांची : हरमू बायपास रोड स्थित जीरो वरीज़ मेगामार्ट का उद्घाटन 16 जनवरी को सुबह 10 बजे रांची की मेयर आशा लकड़ा के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान गिरिडीह के पूर्व विधायक संजय यादव भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
मीडिया को संबोधित करते हुए जीरो वरीज़ मेगामार्ट के सीईओ अभिनय सिन्हा ने बताया कि एक छत के नीचे कस्टमर 20 फीसदी छूट और निश्चित उपहार के साथ शॉपिंग कर सकते हैं. जीरो वरीज शॉपिंग मार्ट में ग्रोसरी, कास्मेटिक आदि सामान उपलब्ध हैं. इस मेगा मार्ट में तीन फ्लोर्स हैं, जिसमें फिलहाल अभी ग्राउंड फ्लोर से ही शुरुआत की गई हैं और आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स समेत बच्चों के आइटम भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.
जीरो वरीज़ की को-ओनर मोहिता सिन्हा ने बताया की हमारे यहां लोगों की सुविधा के लिए 10 किलोमीटर की रेडियस में होम डिलीवरी की सुविधा भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने बताया की 1500 की खरीदारी पर ग्राहकों को 1Kg चीनी मुफ्त में मिलेगी एवं 2000 के ऊपर की खरीदारी पर निश्चित उपहार ग्राहकों को मिलेंगे. जीरो वरीज़ मेगामार्ट का यह पहला ब्रांच हैं, जिसमें सभी वर्ग के ग्राहकों के लिए विषेश ऑफ़र के साथ-साथ बेहतर सर्विस भी दी जा रही है.
अभिनय सिन्हा ने बताया कि रांची में बहुत से मेगामार्ट है पर जीरो वरीज़ में मिलने वाले सामान की क्वालिटी एवं सर्विस बहुत अलग है. ग्राहक सामान की खरीदारी की पेमेंट ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में जीरो वरीज़ मेगामार्ट के ओनर अभिनय सिन्हा, को-ओनर मोहिता सिन्हा, मैनेजर सुफियान समेत मेगामार्ट के कर्मचारी मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट
