द एचडी न्यूज डेस्क : किसान बिल को लेकर आरजेडी लगातार किसानों को समर्थन दे रही है. इसी बीच अब महागठबंधन शनिवार को पटना के गांधी मैदान में 10 बजे से धरने पर बैठेगी. इस बात की जानकारी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दी और कहा कि कृषि बिल के विरोध में 25 सितंबर को हमलोग सड़क पर उतरे थे. फिलहाल के दिनों में मौजूदा सरकार एयर इंडिया, रेलवे, भारत पेट्रोलियम, बीएसएलएल और एलआईसी को प्राइवेट हाथों में बेच रही है.

कृषि बिल के नाम पर किसानों को केंद्र सरकार ठग रही है. तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार के किसान और संगठनों से अपील करता हूं कि इस काले कानून के खिलाफ आपलोग सड़कों पर आए और इस आंदोलन को मजबूत करें. पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों में आक्रोश हैं.

उन्होंने कहा कि यह वही सरकार हैं तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती थी. लेकिन एमएसपी को खत्म कर दिया है. कृषि को भी प्राइवेट हाथ को सौंप रही है. जिससे प्राइवेट कंपनियों से किसान खरीद बिक्री करेंगे. सरकार के सारे फैसले को हमलोगों ने देखा चाहे नोटबंदी हो गया कुछ और हो.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट