PATNA: बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर जहां सदन में हंगाम चल रहा है। वही इस मामले को लेकर बिहार का विपक्ष राज्यपाल से सरकार की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग कर रही है। इस मामले को लेकर भाजपा पूरे बिहार के जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगी।
बीजेपी के नेताओं ने आज सदन से पैदल चलते हुए राजभवन मार्च किया। राज्यपाल भागू चौहान से मुलाकात करते हुृए उन्हें ज्ञापन सौंपा और राष्ट्रपति शासन भी लागू करने की मांग की है। राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इसको लेकर द एच डी मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक रंजन झा ने बताया कि “सरकार का तानाशाह रवैया दिखाई पड़ रहा है, सरकार विपक्ष की आवाज को दाबने के साथ कमजोर करने का काम कर रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट