बिहार में कोरोना को लेकर बिगड़ते हालात के बीच जनता को सही सूचना देने और मदद पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.बिहार में अब कोरोना मरीजों या आम लोगों के लिए सरकार प्रत्येक जिले में टोल फ्री नंबर जारी करेगी. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेगा. यहां 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, “प्रत्येक जिले में एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगे, जहां चिकित्सक तथा टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे.