टोक्यो : टोक्यो में चल रहे 2020 पैरालंपिक गेम्स से शुक्रवार सुबह भारत को बेहद अच्छी खबर मिली है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत के हिस्से एक और मेडल आ गया है. इवेंट की शुरुआत से ही मेडल के तगड़े दावेदार प्रवीण कुमार ने हाई जंप T64 इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वहीं भारत की अवनि लेखारा ने गोल्ड के बाद 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में कांस्य जीत लिया है. अवनि ने 445.9 . के अंतिम स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिखाया है.
प्रवीण कुमार के इस सिल्वर मेडल के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 11 हो गई है. अब तक पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में यह भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन है. टोक्यो पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत से ही प्रवीण कुमार को हाई जंप T64 इवेंट में मेडल का दावेदार माना जा रहा था. प्रवीण कुमार ने सभी उम्मीदों को कायम रखा और अपना बेस्ट स्कोर करते हुए एशियन रिकॉर्ड भी कायम किया. इस इवेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ही प्रवीण कुमार से बेहतर स्कोर करने में कामयाब रहे.
प्रवीण कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
प्रवीण कुमार ने अपने तीनों प्रयास में लगातार सुधार किया. प्रवीण कुमार ने अपने पहले प्रयास में 1.83 मीटर की छलांग लगाई. इसके बाद अपने दूसरे प्रयास में प्रवीण कुमार 1.93 मीटर की छलांग लगाने में कामयाब रहे. तीसरे प्रयास में तो प्रवीण कुमार ने कमाल करते हुए 2.07 मीटर की छलांग लगाने में कामयाब रहे. इसी प्रयास के साथ ही प्रवीण कुमार ने भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया.
प्रवीण कुमार हालांकि अपने तीसरे प्रयास के जरिए गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब पहुंच गए थे. प्रवीण कुमार ने हालांकि T64 इवेंट में 2.07 मीटर की छलांग लगाकर नया एशियाई रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
आपको बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल कर दिखाया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकी जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा कर लिया है. अब उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक जीता. वह इस स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं. इन खेलों में देश के पदकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है.
इस स्पर्धा में चीन की झांग क्यूपिंग (457.9) और जर्मनी की हिलट्रॉप नताशा (457.1) क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. क्वालिफिकेश में अवनि लखेरा 1176 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. इससे पहले 19 साल की अवनि ने महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जो पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल था.
मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 12 पदक जीत लिये हैं. भारत के खाते में अब दो स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे.