टोक्यो : टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है. मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है. वहीं टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने पुरुष बैडमिंटन में एक और पदक पक्का किया. बिहार के हाजीपुर के शान प्रमोद भगत ने फाइनल में जगह बनाई. भगत जीते तो गोल्ड नहीं तो सिल्वर तो पक्का ही है.
ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के हरने वाले हैं. क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा और सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक दिलाया था.
इस पैरालंपिक में 39 साल के सिंहराज ने दूसरा मेडल हासिल किया. इससे पहले उन्हें 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में कांस्य पदक मिला था. अवनि लखेरा के पास भी दो पदक हैं. उन्होंने गोल्ड के अलावा ब्रॉन्ज जीता है.
मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 15 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब तीन स्वर्ण, सात रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे. इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है, जो रीढ़ में चोट या अंग कटने की वजह से होता है. कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं.
जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक में भारतीय दल ने अब तक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. शनिवार को भारत को सुबह एक और खुशखबरी बैडमिंटन कोर्ट से मिली. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. मेन्स सिंगल्स के एसएल3 क्लास सेमीफाइनल में प्रमोद ने जापानी खिलाड़ी फुजिहारा 21-11, 21-16 से हराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष और सिंहराज को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- टोक्यो पैरालिंपिक से गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं. उत्कृष्ट सिंहराज अडाना का फिर कमाल! उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में पदक जीता. उनके इस कारनामे से भारत खुश है. उन्हें बधाई. भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.