टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भारत का शानदार खेल जारी है. ओलंपिक में आज के दिन भारत के लिए खास रहा. बॉक्सिंग में भारत के तीन मेडल पक्के होते दिख रहे हैं. भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं. लवलीना, पूजा रानी और सतीश कुमार अगर अपने अगला एक-एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को बॉक्सिंग में तीन मेडल मिल जाएंगे. ओलंपिक हॉकी चैंपियन अर्जेंटीना को भारत ने 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं पीवी सिंधु ने आज डेनमार्क की ब्लिचफेल्ट को हराकर मेडल की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है.
सतीश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
बॉक्सिंग में भी भारत को अच्छी खबर मिली है. 91 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सतीश कुमार ने जमैका के मुक्केबाज रिकॉर्डो के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए सातवें दिन बेहद ही अच्छी खबर मिली है. अब बॉक्सिंग में भी मेडल की उम्मीद बढ़ती जा रही है.
मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन
25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 5वें पायदान पर चल रही हैं. भारत की एक और निशानेबाज सरनोबत 18वें पायदान पर खिसक गई हैं. सरनोबत पहले मनु भाकर से आगे चल रही थी. क्वालिफिकेशन राउंड के बाद टॉप-8 खिलाड़ी ही फाइनल में जगह बना पाएंगे.
अतनू दास को मिली जीत
तीरंदाजी में अतनू दास को शानदार जीत मिली है. अतनू दास ने इस जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. अतनू दास ने कोरिया के स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक के चैंपियन को बेहद ही कड़े मुकाबले में मात दी है. अतनू दास ने तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीद को कायम रखा है.