टोक्यो : बॉक्सिंग में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. टोक्यो ओलंपिक में कांटे की लड़ाई में भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम प्री क्वार्टरफाइनल में हार कर ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है.
टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम-8 में जगह बना ली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है.
बॉक्सिंग में बड़ा झटका
बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है. पहला राउंड खत्म हो गया है. ये राउंड मैरीकॉम हार गई हैं. वह 1-4 से ये राउंड हारी हैं.