टोक्यो : भारत के लिए बॉक्सिंग से भी निराशा ही मिल रही है. सतीश कुमार ने 91 किलोग्राम कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवा दिया है. उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव ने सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल में कोई मौका नहीं दिया. सतीश कुमार ने हालांकि क्वार्टर फाइनल का सफर तय करके इतिहास रचा. सतीश कुमार के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल लग रही है. उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सतीश कुमार ने दूसरा राउंड भी गंवा दिया है. यहां से सतीश कुमार के लिए वापसी का रास्ता नामुकिन नज़र आ रहा है.
टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन (एक अगस्त) भारत के खाते में एक कांस्य पदक जुड़ सकता है. पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगी. स्टार शटलर पीवी सिंधु शनिवार को फाइनल की रेस से बाहर हो गईं. पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी. इन मुकाबलों से पहले भारत को बॉक्सिंग में झटका लगा है. सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं.
क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन के साथ है. भारत के लिए ब्रिटेन की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का सफर काफी अच्छा रहा है.