PATNA: आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व मे महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से पटना के डाकबंगला चौराहे तक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला। जिसमे राजद के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा।बड़ी संख्या मे टमटम, मोटर साईकल, साईकल सवार लोगे के साथ हज़ारों की संख्या मे लोगों ने पैदल मार्च कर प्रतिरोध रैली को सफल किया।
डाकबंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ -सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है । आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा।
इस जन आंदोलन को सफल बनाने में बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है। इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं। कहना चाहता हूं कि यह आंदोलन जो जनविरोधी सरकार के खिलाफ था उससे स्पष्ट संदेश दिया है की केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है। जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं।इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्था,एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है ।
उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मज़बूती से उठाएंगे। केंद्र सरकार जितना भी जोर लगा ले हम झुकने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे , गरीबों, मजदूरों, किसानों, वंचितो, अल्पसंख्यकों तथा समाज के ऐ टू जेड सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाने के लिये संधष॔ और आंदोलन करगे। हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है।उसपर हम मज़बूती से आगे बढ़ते रहेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
