द एचडी न्यूज डेस्क : छठ महापर्व का आज दूसरा दिन है. आज के दिन व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करते हैं. नहाय खाय के शुरू हुए छठ महापर्व के बाद आज खरना है. जिसमें गुड़ और दूध में अरवा चावल से बनी खीर और रोटी का भोग लगाया जाएगा, इसके बाद सभी व्रती इसे प्रसाद रूप में ग्रहण करेंगे. और इसके बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगे.
कोरोना काल में छठ को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इधर प्रशासन ने भी लोगों से खतरनाक घाटों पर जाने से मना किया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने अपने घरों में ही छठ पर्व का अनुष्ठान करने की बात कही है.
प्रशासन की तरफ से भी लगातार अपील की जा रही है कि लोग कम से कम संख्या में गंगा घाट पहुंचे लेकिन आस्था का उफान ऐसा है कि गाड़ियां नहीं चलने के बावजूद बड़ी तादाद में लोग गंगा किनारे छठ पूजा करने के लिए जाने को तैयार हैं.