BUXER – रील्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो रिजेक्ट हो गई बेल । दरअसल यह मामला बक्सर जिले का है जहां मारपीट के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों युवकों ने थाने में घुसते ही एक वीडियो बना डाला जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इन तीनों युवकों ने आज जेल होइ ,कल बेल होइ , परसों से उहे खेल होइ गाने पर रील्स बनाया था जो उनके पहुंचने से पहले पुलिस के हाथों तक पहुंच गई। जिसकी वजह से पुलिस द्वारा उनके बेल को रिजेक्ट कर दिया गया। अब उन युवकों को बेल के लिए कोर्ट जाना होगा।
थानेदार राजीव रंजन कुमार ने बताया कि बेल देने से पहले ही वीडियो पुलिस को प्राप्त हो गया था जिसकी वजह से तीनों का बेल थाने ने रिजेक्ट कर दिया है साथ ही यह भी कहा कि तीनों ने वीडियो बनाकर कानून का मजाक उड़ाने की कोशिश की है, जो समाज के हित में नहीं है।