द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में हर पार्टी की ओर से जनता दरबार लग रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगता है. वहीं बीजेपी कार्यालय में हर दिन सहयोग कार्यक्रम लगाए जाते हैं. किसी ना किसी मंत्री हर दिन पार्टी कार्यालय में मौजूद रहते हैं. लेकिन आज हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लघु एवं सिंचाई विभाग एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन अपने आवास पर जनता दरबार लगाई है. फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आज से जनता दरबार शुरू हो गया है. आज मंगलवार का दिन है. इस जनता दरबार से लोगों की कितनी समस्या का समाधान हो पाएदा यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा. बता दें कि इस जनता दरबार में ज्यादातर लोग जमीनी विवाद को लेकर पहुंच रहे हैं. एससी- एसटी एक्ट और लघु विभाग से जुड़ी हुई समस्या को लेकर पहुंचे हैं.
फरियादियों का कहना है कि उनकी कई महीनों से वेतन भी रूकी हुई है. लोगों को साफतौर से कहना है कि जनता दरबार तो हर पार्टी लगा रही है लेकिन लोगों की समस्या कितना हल हो पाएगी यह तो वक्त ही बताएगा. जनता दरबार में आने से पहले फरियादियों को रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. उसके बाद धीरे-धीरे लोग मिलने के लिए मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट