PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल से समाधान यात्रा की शुरुआत कर दी है. कल उन्होंने बेतिया में यात्रा की. वहीं, आज उनकी समाधान यात्रा का दूसरा दिन है. आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और जनसंवाद भी करेंगे।
बता दें कि, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान एक बड़ा बयान दे दिया था कि, वह बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस बयान को लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेता सीएम नीतीश कुमार पर पूरी तरह से हमलावर है. उनका कहना है कि करोड़ों रुपए का जो जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने का जो निर्णय बिहार सरकार ने लिया है वह इसी वजह से लिया है ताकि सीएम नीतीश कुमार देशाटन पर जा सके.
हालांकि, अब देखना यह होगा कि बजट सत्र के बाद जब सीएम नीतीश कुमार देश की यात्रा पर जाएंगे तो क्या वह अपने पद पर बने रहेंगे या फिर तेजस्वी यादव को कमान सौंप कर देश की यात्रा पर निकल जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ बयान को लेकर लेकर सियासत जरूर शुरू हो गई और तमाम विपक्षी दल के नेता यह कह रहे हैं कि, सीएम नीतीश कुमार देश की यात्रा पर इसीलिए जा रहे हैं ताकि वह अपने लिए बेहतर आश्रम तलाश सकें.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट