पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज यानी आठ अक्टूबर तक निर्धारित है. इसके बाद नौ अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा. आज कई दिग्गज नामांकन भरेंगे. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. दूसरा चरण तीन नवंबर जबकि आखिरी चरण सात नवंबर को होना है.
अब स्टार प्रचारकों की संख्या सिर्फ 30 होगी
कोविड महामारी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए को संशोधित गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से कम करते हुए 30 कर दिया है. अब मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों में सिर्फ 30 नेता ही इसमें शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही आयोग ने गैर मान्यताप्राप्त अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या में भी कमी कर दी है. अब ऐसे दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से घटाकर सिर्फ 15 कर दी गई है.
रामा सिंह ने तेजस्वी से लिया सिंबल, पत्नी लड़ेगी चुनाव
तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को आरजेडी का सिंबल दे दिया है. बताया जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनाव लड़ेगी.