नई दिल्ली : आज 21वीं सदी के 20वें साल का आखिरी दिन है. आज रात 12 बजे से नया साल 2021 शुरू हो जाएगा. 2020 के अंतिम दिन के खत्म होने के साथ ही पूरी दुनिया उत्साह और संकल्प के साथ एक नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है. लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं संदेश भजेना शुरू कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद, देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. इनमें विशेष रूप से पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पर्यटक हैं.
दिल्ली में नए साल तक शीत लहर चलने का पूर्वानुमान
हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर ठंडी हवाएं चलने के कारण दिल्ली के हिस्सों में अगले चार दिन शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तामपान 5.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नए साल की पूर्व संध्या पर तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अगले चार दिनों के दौरान दिल्ली के हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.

सबसे पहले कहां होगा नया साल
दुनियाभर के देशों में अलग-अलग समय पर नया आएगा. कुछ देश भारत से पहले तो कुछ देश भारत के बाद नया साल मनाएंगे. सभी देश अपने स्थानीय समयानुसार ही नए साल का जश्न मनाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुनिया में सबसे पहले नया साल टोंगा, समोआ और किरिबाती द्वीप में मनाया जाएगा. भारतीय समयानुसार यहां 31 दिसंबर की शाम करीब 3:30 बजे ही नया साल शुरू हो जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में लोग नए साल की खुशियां मनाएंगे.