PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए 19 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए प्रत्याशी लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम जायेगा. प्रत्याशी आज रात के 10 बजे तक ही चुनाव प्रचार कर सकते हैं. इसके साथ ही आज अध्यक्ष पद के लिए सभी सात प्रत्याशियों के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा. जिसमें सभी अपने-अपने एजेंडे को रखेंगे.
प्रेसिडेंशियल डिबेट में अध्यक्ष पद के सभी सात प्रत्याशियों के द्वारा अन्य छात्र और छात्राओं के हित में वे क्या कुछ करेंगे, उन सभी एजेंडों को रखा जायेगा. इसके साथ ही उन्हें पूरे 7 मिनट का समय दिया जायेगा, जिसमें वे पूरजोर तरीके से अपनी दावेदारी को पेश करेंगे. बता दें कि, आज महिला छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक का परमिशन लेने के बाद 6 बजे तक प्रचार कर सकते हैं तो वहीं बॉयज हॉस्टल में रात के 10 बजे तक ही प्रचार-प्रसार करने की अनुमति है.
यह भी बता दें कि, पिछले दिनों पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव हिंसक होने की भी खबर सामने आई थी. दरअसल, जदयू छात्र नेता आनंद मोहन पर जानलेवा हमला किया गया था. इसके साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रत कर दिया गया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. यह मामला पुलिस तक गया था और मामले की जांच की मांग की गई थी. वहीं, अब यह चुनाव 19 नवंबर को होगा. जिसके लिए आज चुनाव प्रचार थम जायेगा.
डेस्क रिपोर्ट