नई दिल्ली : भारत में सोने के दाम में उतार-चढ़ाव बरकरार है. आज कीमती धातु की कीमत में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. वहीं चांदी भी महंगी हो गई है. यानी कल के मुकाबले आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में इजाफा हुआ है. बहराहल दिल्ली, यूपी, एमपी और राजस्थान के लोग अगर आज सोना-चांदी खरदीने की सोच रहे हैं तो पहले यहां आज का भाव चेक कर लें.
दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान औ बिहार में आज क्या है सोने-चांदी का भाव
दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 47 हजार 850 रुपए चुकाने होंगे. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने पर 52 हजार 200 रुपए चुकाने होंगे. आज दिल्ली में चांदी 900 रुपए महंगी हो गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 62 हजार 300 रुपए है वहीं कल एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार 400 रुपए थी.
बिहार – बिहार में भी आज सोने की कीमत बढ़ गई है. यहां जानते हैं राजधानी पटना में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का क्या भाव है.
पटना में आज चांदी हुई महंगी
वहीं पटना में आज चांदी के रेट बढ़ गए हैं. आज एक किलो चांदी पर 900 रुपए का इजाफा हुआ है. जिसके बाद एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 62 हजार 300 रुपए हो गया है जबकि कल एक किलो चांदी की कीमत 61 हजार 400 रुपए थी.
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ए है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 692 रुपए
8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 536 रुपए
10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 920 रुपए
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 69 हजार 200 रुपए
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ए है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 992 रुपए
8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 936 रुपए
10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 920 रुपए
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 99 हजार 200 रुपए