PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगाया जा रहा है. 11 बजे से नीतीश कुमार लोगों की फरियादें सुनेंगे. जिसका ऑन द स्पॉट समाधान किया जायेगा. बता दें कि, जनता दरबार को लेकर फरियादी पहुंचने लगे हैं. सैकड़ों की संख्या में फरियादी देखे जा रहे हैं. बता दें कि, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे.
खबर यह भी है कि, आज के जनता दरबार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं और लोगों की फरियादें सुन सकते हैं. बता दें कि, जनता दरबार में अपनी शिकायतों को रखने के लिए फरियादियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. उसके बाद ही उन्हें सीएम से मिलने के लिए बुलाया जाता है. इसके साथ ही वैसे ही लोग सीएम नीतीश कुमार से मिल पाते हैं जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज ली हो. कई बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर फरियादियों की तरफ से दिक्कत होने को लेकर शिकायत भी आती है. उनका कहना है कि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वजह से वे शिकायत नहीं कर पाते हैं. हालांकि, इन सारी भी दिक्कतों का निराकरण कर दिया गया है.
डेस्क रिपोर्ट