नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि परिणाम बुधवार को जारी किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना परिणाम बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर देख सकते हैं.
इससे पहले, बोर्ड ने सोमवार को 12वीं रिजल्ट का ऐलान किया था, जिसमें 88 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे, वहीं टॉप-10 जोन में 90 फीसदी से अधिक छात्र पास हुए थे. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के घोषणा के बाद से ही माना जा रहा है कि अब 10वीं कक्षा के परिणाम का ऐलान किया जा सकता है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
मार्कशीट हो रहा है वायरल
सीबीएसई के रिजल्ट जारी होने की कवायद के बीच एक मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अहमदाबाद ननि के डिप्टी कमिश्नर नितिन सांगवान ने अपने मार्कशीट शेयर कर ट्वीट किया है. नितिन ने ट्वीट में लिखा है कि 2002 में जब मैं पास हुआ तो मुझे केमेस्ट्री में 24 अंक मिले थे, जो पासिंग से 1 नंबर ही अधिक थे, नितिन ने आगे लिखा कि नंबर हमारी योग्यता का पैमाना नहीं हो सकता है.
यहां भी देख सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ही कई बार आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर जाता है, ऐसे में छात्र परेशान होने लगते हैं. अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें. और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें.
इस आधार पर मिलेंगे नंबर
इस बार छात्रों को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स मिलेंगे. सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना संकट के कारण लिया है. सीबीएसई ने बताया कि इंटर्नल एसेसमेंट के लिए तीन आधार पर किया गया है.
दोपहर 12 बजे तक जारी हो सकता है रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा आज दोपहर 12 बजे तक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बोर्ड 12वीं के टाइम ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगी.
यहां की जाएगी रिजल्ट की घोषणा
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 के जारी किए जाने की डेट चेंज या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के साथ-साथ किए अन्य वेबसाइट पर जारी किए जाने आदि से संबंधित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे.