नई दिल्ली : आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती है. देशभर में आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम राजनेता के साथ-साथ हर क्षेत्र के लोग ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
इस खास मौके पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है. देशभर में आज संविधान के निर्माता बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. 31 मार्च 1990 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई. हर साल उनकी जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में लिखा है कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पीम, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. डॉ. आंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्पव लें.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे संविधान के शिल्पी, विद्वान विधिज्ञ, विचारक, लेखक और समाज सचेतक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर, बाबा साहब के संवैधानिक दर्शन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर उपराष्ट्रपति निवास पर डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बाबासाहेब को याद किया. उन्होंने लिखा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया. उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया. हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है. उन्हें कोटिशः नमन.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं. संविधान निर्माता के रूप में उनका जो योगदान है उसका यह देश हमेशा ऋणी रहेगा. आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महती भूमिका रही है. बाबासाहेब की प्रेरणा से उसी नींव पर हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें याद किया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित तमाम पार्टी के नेताओं ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनके जन्म जयंती पर याद किया.