द एचडी न्यूज डेस्क : आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती है. देशभर में आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित देश के तमाम राजनेता के साथ-साथ हर क्षेत्र के लोग ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर संविधान निर्माता को याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. आज हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके आदर्शों पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण करें और विकसित बिहार के सपने को साकार करें.
वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी बाबासाहेब को याद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय संविधान के जनक, प्रख्यात समाज सुधारक, महान राजनीतिज्ञ, मनीषी व प्रसिद्ध शिक्षाविद ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. समरसता दिवस की शुभकामनाएं.
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने ट्वीट कर भीमराव अंबेडकर को याद किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि स्वतंत्रता सेनानी, संविधान शिल्पी, समतामूलक समाज के प्रणेता, महान चिंतक और समाज सुधारक, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. बाबा साहेब अमर रहें.
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देश के हर नागरिक को बनाया सशक्त और समान धन्यवाद. उन्हें जिन्होंने देश को मजबूत संविधान दिया. संविधान निर्माता, भारत रत्न महामानव बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शत्-शत् नमन व श्रद्धांजलि. उनके अवतरण दिवस की देशवासियों को शुभ मंगलकामनाएं.