जामताड़ा : नारायणपुर के देबलगाडी पंचायत के मिरगा में जामताड़ा से विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की आज से रात्रि जन चौपाल लगाया गया. विधायक अंसारी ने कहा कि धान कटनी का समय है लोग अपने खेत खलिहान में व्यस्त रहते हैं. इसको देखते हुए मैं हर जगह रात्रि चौपाल लगा रहा हूं. सरकार की उपलब्धियां हेमंत सोरेन द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं.
इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जी का भव्य स्वागत किया और कहा कि हम लोग आपके हर कार्य के कायल हैं आपका विकास और आपका सम्मान देने का तरीका ही अलग है. आपने अपने विकास कार्य से जामताड़ा ही नही पूरे झारखंड का दिल जीत लिया है. विधायक ने कहा कि मैं विकास करने के राजनीति में आया हूं और विकास में कोई समझौता नहीं करता. मैं धर्म की राजनीति नहीं करता, मेरा धर्म बस विकास है, गरीबों को सम्मान है उनको मुख्यधारा से जोड़ना ही मेरा एक उद्देश्य है. आपके हर सुख दुख में मैं एक पैर में खड़ा रहता हूं आप सब से आग्रह है कोई भी समस्या हो आप लोग बेहिचक हमसे मिल सकते हैं हमसे काम करा सकते हैं. मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपका स्नेह और विश्वास मेरे साथ है.
सरकार ने आप सबके लिए यूनिवर्सल पेंशन लाने की घोषणा की है जिसे हमारी गरीब जनता को सीधे लाभ मिल रहा है. आप सब से आग्रह है कि जल्द से जल्द फॉर्म भरकर योजना का लाभ ले. सबको सम्मान देने का काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी ब्लू देवी ,देवलबाड़ी के मुखिया, चैनपुर के मुखिया, विनोद छत्रिय आरसी, कयूम अंसारी सकीना बीवी और कांग्रेस नेता शमशेर आलम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट