PATNA: नई सरकार बनने के साथ लॉ एन्ड ऑर्डर पर विपक्ष सवाल खड़ा करने लगा है। जिसे देखते हुए सरकार ने पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश जारी किया है। 112 की पुलिस टीम भी पटना में चौकस दिख रही है। पटना पुलिस को कड़ी गश्ती का फायदा होता भी दिख रहा है।
राजधानी पटना में बीते गुरुवार को हुए अपराध में सफलता मिली है। काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह महज 2 घंटे में शास्त्रीनगर थाने व श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्रों में पिस्टल के बल पर चार लोगों से छिनतई की घटना हुई थी।
इस आपराधिक घटना में चार मोबाइल फोन छीन लेने की घटना हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो अपराधियो को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि पाई है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के रिहायशसी इलाकों में मध्य रात्रि को ये बाइक सवार अपराधी कई लूट की घटनाओ को अंजाम दे चुके है।
सूत्रों की माने तो अपराधी शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक इलाके से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लूट की वारदातों में इस्तेमाल उस ब्लैक कलर के पल्सर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट