Patna: खबर पटना के पॉश इलाके की है। दीपावली की रात अपार्टमेंट के मालिक ने अपने कारोबारी दोस्तों को घर पर बुलाया। पूजा-पाठ के साथ मिठाई वाली पार्टी भी हुई। अपार्टमेंट के छत पर चार यार के साथ वाली पार्टी मनाई गई। तभी अपार्टमेंट की मालकिन पटाखा लेकर दीपावली मनाने पहुंची। पूरे परिवार के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था।
लेकिन तभी एक मित्र ने महिला मित्र को इंप्रेश करने के चक्कर में कमर से रिवॉल्वर निकाल कर हर्ष फायरिंग करने लगा। एक के बाद एक फायरिंग की आवाज आसपास के पटाखों के आवाज के बीच सिमट कर रह गई। लेकिन फायरिंग की एक गोली पिलर से टकराते हुए पार्किंग में खड़ी गाड़ी में लग गई। क्षति ग्रस्त गाड़ी अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे मालिक की है। जिससे विवाद हुआ और बात थाने तक पहुंच गई।
आईये अब हम आपको पूरा मामला बताते हैं। यह घटना पटना के बुद्दा कॉलनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके के नलिनी अपार्टमेंट की है। जहां दीपावली की रात को हर्ष फायरिंग हुई। फायरिंग से क्षतिग्रस्त गाड़ी 201 नम्बर फ्लैट के सुमित सिंह की है। विवाद के बीच बुद्धा कॉलनी थाना घटना स्थल पर पहुंची। जहां फ्लैट के मालिक के ड्राईवर संतोष से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट.