PATNA: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में 205 वर्षों से निकल जा रही है खप्पर डाली पूजा। यह पूजा सावन मास में निकाली जाती है। जहां लाखों श्रद्धालु खप्पर डाली के पीछे दौड़ लगाते हैं।
काली मंदिर के सचिव देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि 1818 में फुलवारी शरीफ में महामारी फैली हुई थी जिसे बचाने के लिए एक झमेली बाबा के सपने में माता आए और उन्होंने कहा कि यहां खप्पर डाली पूजा निकालो जहां-जहां खप्पर डाली की सुगंध जाएगी वहां-वहां महामारी नहीं आएगी। तब से यहां खप्पर डाली पूजा निकाली जा रही है। यहां आए उन्होंने यह माता का स्थापना की इसके बाद खप्पर डाली निकल गई या खप्पर डाली जहां-जहां से गुजरी वहां-वहां सुगंध फैली इसके बाद महामारी समाप्त हो गए तब से आज तक यहां सावन माह में खप्पर डाली पूजा निकल जा रही है। इस खप्पर डाली पूजा में लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं।
इस बार खप्पर डाली पूजा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे। उन्होंने कहा यहां आकर हमें अच्छा लगा। वहीं इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि जातीय जनगणना संरक्षण कार्य पूरा हो गया तो 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट जारी करो। वहीं पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव सहित भाजपा के फुलवारी शरीफ नगर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह सहित कई नेता लोग मौजूद रहे।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट