द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में फैले कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि तीन मई कर दी गई है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच कुछ राहत दी गई है. सभी सरकारी कार्यालयों को कुछ शर्तों के साथ खोल दिया गया है. वहीं लॉकडाउन पीरियड तक अब सरकारी कार्यालयों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.
बता दें कि सचिवालय के साथ-साथ सभी जिला कार्यालयों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. सचिवालय में कामकाज की अवधि ढाई घंटे कम की गई है तो वही जिला कार्यालयों में एक घंटे की कटौती की गई है. सभी सरकारी दफ्तर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि पहले 5 बजे खुले रहते थे. इस नए आदेश के लागू होने के बाद सचिवालय के टाइम टेबल में ढाई घंटे जबकि जिला कार्यालयों के टाइम टेबल में एक घंटे की कमी आ गई है.
सचिवालय में वर्किंग टाइम 9:30 से 6:00 तक का होता है जबकि जिला कार्यालयों में 10 बजे से 5 बजे तक काम की अवधि है. लॉकडाउन पीरियड तक यही समय जारी रहेगा. लोग ऑफिस तो आएंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ. मास्क के बिना ऑफिस में घुसने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही हर शख्स की चेकिंग गेट पर ही हो रही है.